गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sheikh Hasina
Written By
Last Modified: ढाका , गुरुवार, 3 मई 2018 (10:54 IST)

बांग्लादेश किसी युद्ध में नहीं होगा शामिल : हसीना

बांग्लादेश किसी युद्ध में नहीं होगा शामिल : हसीना - Sheikh Hasina
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश पश्चिम एशिया के किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा।
 
 
हसीना ने राजधानी ढाका में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। हसीना हाल ही में सऊदी अरब, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद देश वापस लौटी हैं। वे अपनी संपन्न हुई 3 देशों की यात्रा के संबंध में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।
 
सऊदी अरब के सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे सऊदी किंग के आमंत्रण पर वहां की यात्रा पर गई थीं। हसीना ने कहा कि कहीं कुछ भी हो रहा हो, बांग्लादेश किसी युद्ध में शामिल नहीं होगा। हमने उन्हें यह साफ कर दिया कि हम किसी युद्ध में शामिल नहीं होंगे। हम युद्ध के अलावा किसी अन्य क्षेत्र में उनकी मदद कर सकते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फ्रांस, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रणनीतिक साझेदारी : मैक्रों