• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shark, fish, 34 baby sharks, 13 feet long shark, Fisherman
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 जून 2015 (18:03 IST)

शार्क के पेट से निकाले 34 बच्चे

शार्क के पेट से निकाले 34 बच्चे - Shark, fish, 34 baby sharks, 13 feet long shark, Fisherman
फ्लोरिडा में हाल ही में एक मछुआरे ने एक 13 फीट लंबी शार्क के पेट से चीरकर उसके 34 बच्चे निकाले, लेकिन ये बच्चे मरे निकले। यह सब वाकया वहां खड़े लोगों के सामने हुआ। दरअसल कुछ मछुआरों ने हाल ही में एक मछली पकड़ने के अभियान के दौरान इस शार्क को पकड़ा था।
इस शार्क का वजन करीब 400 किलो था। उसके शरीर में कई घाव दिखाई दे रहे थे और उसकी पूंछ कटी थी। जब मछुआरे ने शार्क को पकड़ा तब वह मां बनने वाली थी, हालांकि मछुआरे ने कहा कि वह शार्क को जिंदा लाना चाहता था, लेकिन  शार्क बहुत नाजुक होती हैं इसकी वजह से उसकी मौत हो गई और मुझे उसके पेट से बच्चों को निकालना पड़ा।
 
लेकिन मेरी कोशिश नाकामयाब रही और बच्चे मरे हुए निकले। इसका वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में इस वीडियो को लेकर कई तरह की भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोग इसे ठीक नहीं बता रहे हैं।