• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. sex with deadbody
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014 (12:38 IST)

हे भगवान! मां को मार डाला, शव के साथ सेक्स..

sex with deadbody
अठारह वर्षीय केल्विन डेविस को जीवन भर के लिए जेल भेज दिया गया है। उसने पुलिस पूछताछ के दौरान यह स्वीकार कर लिया कि उसने अपनी मां किम्बरली हिल की हत्या कर दी। उसका कहना था कि उसने सोच-समझकर हत्या की है और जरूरत पड़ने पर वह फिर एक बार उनकी हत्या कर सकता है। 
 
इस किशोर ने अपनी मां पर हथौड़े से बार-बार हमला किया। कोर्ट को यह भी बताया गया कि बाद में उसने मृत मां की देह से सेक्स भी किया। पचास वर्षीय किम्बरली हिल कोरपस क्रिस्टी टेक्सास में रहती थीं। कोर्ट ने उसे 99 वर्ष तक जेल में रखे जाने की सजा दी है। न्यायाधीशों को उस इंटरव्यू को दिखाया गया जो कि उसने पुलिस के जासूसों को दिखा था। इस हत्या के बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था। 
 
कोरपस क्रिस्टी कॉलर में प्रकाशित एक समाचार में कहा गया है कि केल्विन ने पहले अपनी मां को इलेक्ट्रिक कॉर्ड से मारना चाहा था। पर जब उसका यह प्रयास विफल हुआ तो उसने एक हथौड़े को निकाला और करीब बीस बार प्रहार किए। जब उससे पूछा गया कि इसके बाद क्या हुआ, इस सवाल के जवाब में उसका कहना था कि मैंने शव के साथ यौन संबंध बनाए। सोचिए, मैंने अपनी वर्जिनिटी एक शव के साथ खोई। 
 
एक इरादा यह भी था, मगर बदल गया... पढ़ें अगले पेज पर....

अपनी मां की हत्या करने के बाद डैविस अपार्टमेंट में ही रहा और वह चाहता था कि जब उसकी बहन घर लौटे तो वह उसकी भी हत्या कर दे, लेकिन उसने इरादा बदल दिया और एक साइकिल पर घूमने निकल गया। उसने पुलिस को बताया कि मेरा हत्या करने का काम पूरा हो गया था। हालांकि यह कुछ अधिक हो गया था। एक बहुत अधिक निराश करने वाले इंटरव्यू में उसने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपनी मां और बहन की हत्या करने की कल्पना करता था। अगर उसे मौका मिले तो वह फिर से उनकी हत्या कर देगा।
 
उसने बताया कि यह उसकी एक परिपूर्ण फंतासी है कि वह सूट पहने, एक लड़की की गर्दन काटे और उसकी लाश के साथ सेक्स करने के बाद उसे एक ड्रेस पहनाए। डेविस का कहना था कि ऐसी एक यादगार रात होगी।' जब उससे पूछा गया कि उसने अपनी मां की हत्या क्यों कर दी तो उसका कहना था कि वह जीवन से बोरियत महसूस करने लगा था और वह लोगों को पसंद नहीं करता था। 
 
इंटरव्यू के दौरान उसका कहना था कि कि मैं दिमागी तौर पर पागल नहीं हूं। मैं पूरी तरह ठीक हूं। मैं जानता हूं कि मैंने क्या किया है। अपने मुकदमे के दौरान केल्विन मुस्कराया और उसने न्यायाधीशों को देखा। वह तब भी मुस्कराया जबकि एक गवाह ने उसकी पहचान की। न्यायाधीशों ने मामले को निपटाने में एक घंटे से भी कम का समय लिया और उसे जीवन भर के लिए जेल की सजा दे दी।