रोमांटिक प्रपोजल पर हां कहने के बाद 650 फुट ऊंचाई से गिरी प्रेमिका, प्रेमी ने भी लगाई छलांग
रोमांटिक पल एक भयानक हादसे में तब्दील हो गया। घटना ऑस्ट्रिया के कैरिंथिया की है। 27 दिसंबर को वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ फॉल्कर्ट माउंनटेन पर गई थी जहां उसके बॉयफ्रेंड ने उसको प्रपोज किया और कुछ ही पलों के बाद उसके पैर फिसल गए और वह नीचे गिर गई।
रोमांटिक प्रपोजल के बाद महिला ने जैसे ही 'हां' कहा, अचानक 650 फुट की ऊंचाई से उसके पैर फिसल गए और वह नीचे गिर गई।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमिका को नीचे गिरता देख प्रेमी ने भी उसे बचाने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह ऐसा न कर सका। वह ऊंची चट्टान से कूदा तो जरूर लेकिन 50 फुट नीचे आने पर ही एक जगह पर फंस गया। कपल हादसे के एक दिन पहले ही फॉल्कर्ट माउंनटेन पर ट्रैकिंग के लिए गया था।
हालांकि इस प्रेमी जोड़े की तकदीर बहुत अच्छी थी, इसलिए इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद 32 वर्षीय इस महिला की जान बच गई। महिला लगभग 650 फुट ऊंची चट्टान से नीचे बर्फ की चादर पर गिरी। लोगों ने देखा तो प्रशासन को सूचना दी और दोनों की जान बच गई।