गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2021
  4. Aries prediction in Hindi 2021

मेष राशि 2021 : इस साल कार्यक्षेत्र में शानदार सफलता मिलेगी, जानिए 7 ज्योतिषीय सटीक उपाय

मेष राशि 2021 : इस साल कार्यक्षेत्र में शानदार सफलता मिलेगी, जानिए 7 ज्योतिषीय सटीक उपाय - Aries prediction in Hindi 2021
रोमांस के लिए खुशनुमा रहेगा साल 
 
अपार धन की प्राप्ति के योग हैं
 
नए साल की शुभकामनाओं के साथ आइए जानते हैं मेष राशि का भविष्यफल 2021.... 
 
मेष राशि के जातकों के जीवन में वर्ष 2021 सबसे ज्यादा अनुकूल बदलाव लेकर आ रहा है। हालांकि इस वर्ष कड़ी मेहनत, अच्छा स्वास्थ्य और निरंतर प्रयास उनकी सफलता की असली कुंजी होगी।
 
विवाह और रोमांस : वर्ष 2021 विवाह के संदर्भ में मेष राशि के जातकों के लिए कई अच्छे योग बना रहा है, क्योंकि इस वर्ष भाग्य के स्वामी गुरु बृहस्पति आपके विवाह और साझेदारी के 7वें भाव में उपस्थित होंगे जिससे आपके लिए प्रबल संबंध या संभावित विवाह योग के संकेत मिलते हैं। शादीशुदा जातकों के लिए समय थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है, जीवनसाथी के साथ तनाव बरकरार रहेगा। ऐसा वर्ष की शुरुआत में सप्तम भाव पर पड़ रही दृष्टि के कारण होगा। आप दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को न समझते हुए केवल अपने गुस्से को खुद पर हावी होने देंगे। संतान के लिए समय अच्छा है। उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और उनका प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहने वाला है। प्रेम के लिए समय अच्छा रहेगा और प्रेम विवाह भी संपन्न हो सकता है। प्रियतम से लाभ मिलेगा।
 
धन : वित्त की दृष्टि से यह वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आएगा, क्योंकि जहां साल की शुरुआत में धनहानि होने के योग बनेंगे, वहीं मध्य में गुरु बृहस्पति के गोचर के दौरान अपार धन की प्राप्ति के योग भी हैं। संभव है कि बीमारी पर धन खर्च करना पड़ सकता है। राहु की दृष्टि भी इस वर्ष जातकों के आर्थिक जीवन के लिए शुभ साबित होगी।   
 
छात्रों के लिए : फलादेश 2021 यह संकेत दे रहा है कि छात्रों के लिए इस वर्ष की शुरुआत और वर्ष का अंत बेहद अच्छे रहने वाले हैं, क्योंकि इस समय उन्हें अपनी परीक्षा में भरपूर सफलता मिलेगी जिससे शिक्षक और परिजन खुश होंगे। छात्रों के लिए राहु उनका ध्यान भटकाने का काम करेगा जिससे साल के मध्य में पढ़ाई में समस्या आने की संभावना रहने वाली है। शनिदेव इस वर्ष आपके दशम भाव में विराजमान रहेंगे, जो करियर में मेहनत कराएंगे।  
 
परिवार : पारिवारिक जीवन में समस्या आ सकती है। वर्ष की शुरुआत से अगस्त तक पारिवारिक सुख मिलने में मुश्किलें आ सकती हैं। संभावना है कि कार्य के चलते आपको उनसे दूर जाना पड़े जिससे आपका निजी जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई देगा। माता-पिता और भाई-बहनों के लिए समय अच्छा नहीं रहेगा। 
 
सेहत : सेहत में इस वर्ष सुधार आएगा और संभव है कि आपको अपने किसी पुराने रोग से छुटकारा मिले। इस वर्ष आपको छोटी-मोटी समस्याओं के अलावा कोई बड़ा रोग नहीं होगा। सही दिनचर्या के साथ-साथ खान-पान का भी ध्यान रखना होगा।
 
मेष राशिफल 2021 के अनुसार 7 ज्योतिषीय उपाय
 
रक्त संबंधी विकारों से मुक्ति के लिए सोने/तांबे की अंगूठी के साथ अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में मूंगा रत्न धारण करें।
 
रोगों से बचने के लिए अनंत मूल की जड़ धारण करना उचित रहेगा।
 
प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।
 
साथ ही रोजाना बजरंग बाण का पाठ करना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
 
इस वर्ष किसी भी एक ज्योतिर्लिंग के दर्शन सपरिवार अवश्य करें।
 
आपके लिए वर्ष में एक बार रुद्राभिषेक कराना भी शुभ रहेगा।
 
 
ये भी पढ़ें
भस्म को लगाने या खाने के हैं कई लाभ, जानिए 8 खास बातें