• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2021
  4. Gemini prediction in Hindi 2021

मिथुन राशि 2021 : बदलाव के संकेत दे रहा है साल, जानिए 5 सटीक उपाय

मिथुन राशि 2021 : बदलाव के संकेत दे रहा है साल, जानिए 5 सटीक उपाय - Gemini prediction in Hindi 2021
इस साल खूब उन्नति होगी
 
आर्थिक चुनौतियां परेशान कर सकती हैं 
 
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ आइए जानते हैं मिथुन राशि का भविष्यफल... 
 
मिथुन राशि के जातकों को इस वर्ष अपने करियर में बहुत से उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है। मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान खुद को समय के साथ विकसित करते हुए अपने जीवन के कई प्रमुख परिवर्तनों से गुजरना पड़ सकता है।
 
गुरु बृहस्पति का गोचर अप्रैल से नवम् भाव में होने से नौकरीपेशा जातकों को भाग्य का साथ मिल सकेगा जिससे उनकी उन्नति होगी व कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी। वहीं व्यापारी जातकों को पार्टनरशिप में व्यापार करते हुए सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
 
इसके साथ ही बृहस्पति और शनि की अष्टम भाव में युति आर्थिक जीवन को प्रभावित करते हुए धनहानि करा सकती है। हालांकि बीच-बीच में आपको धनलाभ होने के अल्प योग भी बनेंगे, लेकिन आर्थिक चुनौतियां सालभर परेशान करती रहेंगी जिससे मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी।
 
विद्यार्थियों को भी इस वर्ष केतु की 6ठे भाव में उपस्थिति के चलते केवल भरपूर प्रयासों के बाद ही सफलता हासिल होगी। राशिफल 2021 आपको यह सलाह देता है कि यदि आप मेहनत नहीं करेंगे तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है इसलिए लगातार मेहनत और प्रयास जारी रखें।
 
छात्रों को सितंबर में बृहस्पति की असीम कृपा प्राप्त होगी जिससे भाग्य का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन के लिए यह वर्ष बढ़िया रहेगा, क्योंकि घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने के योग हैं। घर में अतिथियों का आगमन भी परिवार में उत्साह का वातावरण लाने का कार्य करेगा। हालांकि सितंबर से अक्टूबर के मध्य पारिवारिक जीवन में अशांति की अनुभूति होगी। इसी समय कोई भी फैसला सोच-समझकर लें।
 
शादीशुदा जातकों के लिए सूर्य और बुध की युति अच्छी साबित होगी। लेकिन इस वर्ष आपके जीवनसाथी में अहंकार की अचानक से वृद्धि आपके रिश्ते में कड़वाहट घोलने का कार्य करेगी जिससे आपका दांपत्य जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। इसके अतिरिक्त मई और जून का महीना आपके लिए काफी बेहतर रहने वाला है। इस समय आपकी संतान उन्नति करेगी जिसे देख आपको भी अच्छा लगेगा।
 
प्रेमियों के लिए मंगल की दृष्टि प्रतिकूल साबित होने से प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें महसूस होंगी। ऐसे में उनके लिए साल की शुरुआत में मंगलदेव से बचकर रहना ही इस वर्ष बेहतर होगा।
 
इस वर्ष अष्टम भाव में शनि और बृहस्पति की युति आपको स्वास्थ्य कष्ट होने के योग बना रही है जिससे आपको रक्त और वायु संबंधित परेशानी संभव है। साथ ही अत्यधिक वसायुक्त भोजन से होने वाली दिक्कतें जैसे नेत्र रोग, अनिद्रा, अपच, गैस, गठिया आदि जैसी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। इसलिए खुद का ध्यान रखना आपकी ही प्राथमिकता होगी।
 
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार ज्योतिषीय उपाय
 
किसी भी बुधवार के दिन पक्षियों के एक जोड़े को पिंजरे से आजाद करें। इससे आपको सफलता प्राप्त होगी।
 
अनामिका मुद्रिका में उत्तम गुणवत्ता वाला पन्ना रत्न धारण करने से भी उत्तम फल मिलेंगे।
 
घर की बड़ी महिलाओं को बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र या फिर चूड़ियां भेंट करें।
 
निरंतर बुध ग्रह के बीज मंत्र 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का 108 बार जाप करें। इससे कार्यक्षेत्र में आ रही हर समस्या दूर होगी।
 
 
ये भी पढ़ें
म्यूजिक थैरेपी से होता है तनाव कम, जानिए फायदे