सड़क हादसे के बाद रिहा हुए क्रिकेटर कुलशेखरा
कोलंबो। श्रीलंका पुलिस ने राष्ट्रीय क्रिकेटर नुवान कुलशेखरा की कार और मोटरसाइकल के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत के बाद उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में रखने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सोमवार को हुआ जब एक मोटरसाइकल सवार रास्ते में बस को ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खो बैठा और नुवान कुलशेखरा की कार की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद पुलिस ने नुवान को हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नुवान को नियमित जांच के तहत कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया और फिर छोड़ दिया गया। चोट लगने के बाद मोटरसाइकल सवार की मौत हो गई।
34 वर्षीय कुलशेखरा 21 टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों के खेल पर ध्यान देने के लिए इस वर्ष जून में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। (वार्ता)