गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rare lizard with two faces found in Australia
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 नवंबर 2021 (21:44 IST)

ऑस्ट्रेलिया में मिली 2 मुंह वाली दुर्लभ छिपकली, वीडियो हो रहा वायरल

Rare Lizard
ऑस्ट्रेलिया में अक्सर नीली जीभ वाली छिपकली देखने को मिलती है, लेकिन 2 साल पहले यहां एक शख्‍स को 2 मुंह वाली छिपकली मिली थी। जिसे उसने चिड़ियाघर को सौंप दिया। सोशल मीडिया पर इस छिपकली का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के सोमरस्बी में ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क में एक छिपकली इन दिनों लोगों की दिलचस्पी की वजह बनी हई है। यहां के चिड़ियाघर में नीली जीभ वाली एक ऐसी छिपकली है, जिसके 2 मुंह हैं। इस छिपकली को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस छिपकली को करीब से देखा जा सकता है, जिसके 2 सिर और 3 आंखें हैं। तीसरी आंख दोनों सिरों के बीच में स्थित है, लेकिन सिर्फ 2 आंखें ही काम करते हुए देखी जा सकती हैं। यह छिपकली जहरीली नहीं है।

कैलिफोर्निया में रिप्टाइल जू के फाउंडर ने 2 साल बाद इस छिपकली का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ छिपकली को देखने के बाद यूजर्स काफी हैरान हैं और कमेंट्स के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Twitter के CEO जैक डोर्सी का इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे नए सीईओ