• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. public outcry in pak over The Jainab case
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जनवरी 2018 (17:31 IST)

पाक में जैनब को न्याय की मांग तेज

पाक में जैनब को न्याय की मांग तेज - public outcry in pak over The Jainab case
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब में स्थित कसुर में 7 साल की लड़की के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। यौन उत्पीड़न और रेप की घटना पर पाकिस्तान के आम और खास लोग आवाज उठा रहे हैं और जागरुकता लाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 
 
ऐसे में पाकिस्तान की कई नामचीन हस्तियों ने भी #MeToo कैंपेन को जोड़ते हुए अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर किया है। इनके ट्वीट सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहे हैं। पाकिस्तान में फैशन डिजायनर महीम खान ने ट्वीट कर लिखा है कि जो मौलवी उन्हें कुरान पढ़ाने आता था, उसी ने उनका यौन उत्पीड़न किया।
 
फैशन डिजायनर महीम खान ने लिखा है कि कुरान पढ़ाने वाले मौलवी ने जब उनका यौन उत्पीड़न किया तो वे डर गईं थीं। घटना के बाद हर दिन वह डरी रहती थीं। महीम खान ने बच्चों के साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा है कि उनके पोस्ट को बच्चों के सपोर्ट में शेयर करें। 
 
महीम ने धर्म की रक्षा करने वाले कथित लोगों के द्वारा ऐसा करने को बीमार मानसिकता वाला कृत्य कहा है। वहीं, पाक की फैशन आइकन फरेहा अल्तफ ने कहा है कि जब वह 6 साल की थी तो कुक ने उनका यौन उत्पीड़न किया। 
 
फरेहा अल्तफ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनके पैंरेंट्स ने कार्रवाई की, लेकिन हर कोई चुप रहा। फरेहा ने कहा है कि सबलोग ऐसे चुप थे, जैसे वह मेरा दुष्कर्म हो। 6 साल की उम्र में हुई इस घटना का असर उनपर लंबे वक्त तक रहा। 
 
34 साल की उम्र में फरेहा को इस बात का अहसास हुआ कि उस घटना ने उनकी जिंदगी पर कितना अधिक असर डाला था। उधर पाकिस्तान की जानी मानीं टेलिविजन पर्सनालिटी नदिया जमील ने कहा है कि वह 4 साल की थीं, तब पहली बार उनको सेक्सुअली एब्यूज किया गया। उन्होंने कहा कि जब वह कॉलेज में थीं, तब भी ऐसा हुआ।
 
नदिया ने कहा कि लोगों ने उन्हें इसके बारे में किसी से बात नहीं करने को कहा क्योंकि तभी मेरे परिवार की इज्जत बची रहती। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या मेरे शरीर में मेरे परिवार की इज्जत पैक है? नदिया ने कहा कि वे अब खुद को गर्वित, मजबूत, प्यारी सर्वाइवर महसूस करती हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों में इसको लेकर कोई शर्म नहीं है। पाकिस्तान को जहां काफी अधिक कट्‍टरपंथी देश माना जाता है, वहीं महिलाओं के इस तरह खुलकर सामने आने से काफी लोग आश्चर्य में हैं। ज्यादातर परिवार ऐसे मामलों पर चुप ही रहना पसंद करते हैं। 
 
पाकिस्तान के पंजाब के ग्रामीण इलाके और कई अन्य राज्यों में रह रहे लोगों के लिए यौन उत्पीड़न के मामले पर केस दर्ज कराना भी आसान नहीं होता। गायक शहजाद रॉय ने कराची में बच्चों के साथ होने वाली सेक्शुअल एब्यूज की घटना पर विरोध प्रदर्शन किया था। 
 
उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान में हर पांच में एक बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न होता है। वहीं, एक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा था कि जब भी कोई इन मुद्दों पर बोलना चाहता है, लोग उसे चुप करा देते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौकों पर परिवार के ही लोग ऐसा करते हैं। 
 
माहिरा खान ने कहा कि सबसे जरूरी है कि हमलोग इसके बारे में बातचीत शुरू करें। सेक्शुअल एजुकेशन को भी पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाए। विदित हो कि कसुर में 7 साल की बच्ची, जैनब, के साथ रेप और मर्डर की घटना के एक हफ्ते बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का मानना है कि एक सीरियल किलर ने घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें
सीमापार गोलीबारी में जवानों की मौत से शिवसेना चिंतित