रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Preparation to give big relief to Indian Green Card applicants
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शनिवार, 29 जुलाई 2023 (17:00 IST)

USA: भारतीय ग्रीन कार्ड आवेदकों को बड़ी राहत देने की तैयारी, अमेरिकी सांसदों ने बाइडन सरकार से की अपील

Preparing to give big relief to Indian Green Card applicants
Indian Green Card applicants: अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने बाइडन प्रशासन (Biden Administration) से भारत के ग्रीन कार्ड आवेदकों की प्राथमिकता तिथियों को 'मौजूदा' करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि बेहद लंबी प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए ऐसा करना जरूरी है। प्राथमिकता तिथि 'मौजूदा' होने का अर्थ है कि ग्रीन कार्ड उपलब्ध है और इसके लिए अब इंतजार नहीं करना होगा।
 
अमेरिकी सांसदों राजा कृष्णमूर्ति और लैरी बुकशॉन के नेतृत्व में 56 सांसदों के समूह ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और गृह सुरक्षा विभाग के सचिव एलेजांद्रो मयोर्कास को पत्र भेजकर उच्च-कुशल रोजगार-आधारित वीजाधारकों को राहत देने के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
 
अमेरिकी सांसदों ने पत्र में प्रशासन से वीजा बुलेटिन में रोजगार आधारित वीजा आवेदन दाखिल करने की सभी तारीखों को 'वर्तमान' के रूप में चिह्नित करने की अपील की। स्थायी आवास कार्ड की औपचारिक पहचान वाला ग्रीन कार्ड अमेरिका आने वाले प्रवासी को स्थायी रूप से रहने की मंजूरी देने का प्रमाणपत्र है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta