गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Police beats girl sleeping on sea beach
Written By
Last Updated :न्यू जर्सी , मंगलवार, 29 मई 2018 (14:05 IST)

समुद्र किनारे लेटी 20 साल की लड़की को 3 पुलिसवालों ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल..

समुद्र किनारे लेटी 20 साल की लड़की को 3 पुलिसवालों ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल.. - Police beats girl sleeping on sea beach
न्यू जर्सी। अपने अधिकारों का दुरुपयोग करना और लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में सारी दुनिया में पुलिस एक जैसी ही है। पिछले सप्ताहांत न्यू जर्सी के बीच पर सैर करने वालों ने देखा कि एक पुलिस अधिकारी एक 20 वर्षीय महिला को गिरफ्तार करने से कैसे पहले उसके सिर पर कई बार मुक्का मारता है और हथकडि़यां लगाने से पहले उसके सिर को बालू में धंसा देता है। बाकी दो अन्य पुलिस अधिकारी भी उसे गिरफ्तार करने में सहयोग दे रहा है।
 
पुलिस अधिकारी अंडरएज ड्रिंकिंग मामले की जांच कर रहे थे। इस घटना को ट्विटर यूजर @ हेविटलेक्सी ने  न्यू जर्सी डॉट कॉम को ट्वीट पर दिया जो कि बाद में वायरल हो गया। समाचार को लिखने वाली सारा जासमीन मोंटगोमरी  लिखती हैं कि महिला को काबू में करने के लिए जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया। घटना के समय पृष्ठभूमि में आवाजें आ रही है कि 'प्रतिरोध मत करो' जबकि महिला चिल्ला रही है कि ' आपको मुझे इस तरह से मारने और दम घोंटने का हक नहीं है।' 
 
वीडियो में दिखाई गई महिला फिलाडेल्फिया निवासी एमिली वाइनमैन है जिनका कहना है कि पुलिसकर्मियों को अंडरएज  ड्रिंकिंग का शक हुआ और उससे ब्रेथएनालाइजर टेस्ट करवाने को कहा। पर जब टेस्ट निगेटिव निकला जब भी पुलिसकर्मियों ने महिला को रोके रखा। तब महिला ने पुलिसकर्मियों को याद दिलाया कि उनके पास करने के लिए और भी गंभीर काम हैं। 
 
इस पर पुलिसकर्मी बोला, 'मैं तो तुम्हें जाने दे रहा था लेकिन अब मैं मामला बनाउंगा।' बाद में उसने नाम पूछा। महिला ने अपना पक्ष एनबीसी के सामने रखा तो वाइडवुड, न्यू जर्सी के मेयर अर्नी ट्रायोनायो जूनियर का कहना है कि 'वाइनमैन  ने पहले पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और बाद में उसके मुंह पर थूक भी दिया। अगर आप ऐसा करते हैं तो यह होगा ही। वाइनमैन ने पुलिसकर्मी से मारपीट की और उसे बाद में भड़काया भी, सो यह सब तो होना की था।