सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi in London
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (08:55 IST)

लंदन पहुंचे पीएम मोदी, महारानी एलिजाबेथ से करेंगे मुलाकात

लंदन पहुंचे पीएम मोदी, महारानी एलिजाबेथ से करेंगे मुलाकात - PM Modi in London
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गए हैं। वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे।
 
प्रधानमंत्री मंगलवार देर रात लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहुंचे जहां ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने उनका स्वागत किया।
 
प्रधानमंत्री ने यहां राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। 
 
मोदी आर्थिक साझेदारी के नए एजेंडे पर काम कर रहे दोनों देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी संक्षिप्त बातचीत करेंगे। वह लंदन में आयुर्वेद सेंटर आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में ब्रिटेन का स्वागत करेंगे जो इसका नया सदस्य बना है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा के सीएम बोले, महाभारत काल में भी था इंटरनेट