गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan number one team funny reactions social media
Written By

#webviral पाक बनी टेस्ट की नंबर वन टीम, फिर भी सोशल मीडिया में फनी रिएक्शन

pakistan
पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम भारत का नंबर वन का स्थान लेने में कामयाब हो गई है। यह स्थान उन्हें भारत का वेस्टइंडीज के साथ आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के कारण हासिल हुआ है। इसका फायदा मिलने के चलते पाकिस्तान की टीम ने टेस्ट में पहला स्थान हासिल किया। 


 

पाक टेस्ट टीम को कई सेलेब्रिटी और प्रशंसकों से बधाईयां मिल रही हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी पाक टेस्ट टीम की सराहना की जा रही है परंतु कुछ फनी रिएक्शन भी सामने आए। 


 
 
पाक की टीम 111 प्वाइंट के साथ पहले नंबर है वहीं टीम इंडिया 110 प्वाइंट के साथ दूसरे पर। जहां कई फैंस ने टीम पाकिस्तान को दी उनकी सफलता की बधाई वहीं भारतीय टीम के प्रशंसक टीम इंडिया के जल्दी ही पहली पोजिशन पर आने की उम्मीद जताते रहे। 

 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
ये भी पढ़ें
घूस पर घमासान, दो बाबू भिड़े (वीडियो)