• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, nuclear weapons, US think tank experts
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (14:56 IST)

पाक के परमाणु हथियार अमेरिकी हितों के लिए गंभीर खतरा

पाक के परमाणु हथियार अमेरिकी हितों के लिए गंभीर खतरा - Pakistan, nuclear weapons, US think tank experts
वॉशिंगटन। एक अमेरिकी थिंक टैंक के विशेषज्ञों ने कहा है कि पाकिस्तान के पास फिलहाल 120 परमाणु हथियार मौजूद हैं और उसका परमाणु हथियारों का बढ़ता जखीरा अमेरिकी हितों के लिए गंभीर खतरा है।
'कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' में परमाणु नीति कार्यक्रम के सह-निदेशक टोबी डाल्टन ने पाकिस्तान पर कांग्रेशनल सुनवाई के दौरान गुरुवार को सीनेट की विदेशी संबंध समिति के सदस्यों को बताया कि पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु क्षमता और खौफ पैदा करने का उसका व्यापक होता इरादा अमेरिका के उन हितों के लिए गंभीर चुनौती है जिसके तहत अमेरिका परमाणु विस्फोट को रोकना चाहता है और परमाणु हथियारों और सामग्री की मजबूत सुरक्षा बनाए रखना चाहता है। 
 
डाल्टन का कहना है कि पाकिस्तान अपने शस्त्रागार में हर साल 20 परमाणु हथियार जोड़कर इसका विस्तार करने में सक्षम है और बीते दशक में उसने परमाणु हथियारों के लिए परमाणु सामग्री के उत्पादन में विशेषतौर पर विस्तार किया है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की ओर से मिलने वाली सैन्य चुनौती के बदले में परमाणु हथियारों पर जोर दे रहा है। बहरहाल, पाकिस्तान में परमाणु शस्त्रागार की जिस तरह से सुरक्षा की जा रही है उसकी उन्होंने प्रशंसा की।
 
डाल्टन ने कहा कि सच कहें तो पाकिस्तान को परमाणु सुरक्षा तरीकों के लिए पर्याप्त श्रेय नहीं मिला है। उसकी सुरक्षा अच्छी है लेकिन पूरी तरह से अभेद्य नहीं है। उसने एक्यू खान मामले से सीख ली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उ. कोरियाई परमाणु परीक्षण की द. कोरिया ने की निंदा