रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan not to celebrate new year 2024
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (09:34 IST)

पाकिस्तान में नहीं मनेगा नववर्ष का जश्न, क्या है फैसले का गाजा कनेक्शन

pakistan PM Anwaar ul Haq Kakar
Pakistan new year news : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने गाजा के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए देश में नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। काकड़ ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा कि सरकार फिलिस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फलस्तीनी भाइयों एवं बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के मकसद से नए साल का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले हर तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाती है।
 
काकड़ ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजराइली बमबारी शुरू होने के बाद से इजराइली सेना ने हिंसा और अन्याय की सभी सीमाएं लांघते हुए लगभग 9,000 बच्चों समेत 21,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान ले ली। पूरा पाकिस्तान और मुस्लिम जगत गाजा एवं वेस्ट बैंक में निर्दोष बच्चों एवं निहत्थे फलस्तीनियों के नरसंहार से बेहद दुखी है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने फिलिस्तीन को 2 सहायता पैकेज भेजे हैं और तीसरा पैकेज तैयार किया जा रहा है। पाकिस्तान फिलिस्तीन को समय पर सहायता प्रदान करने और गाजा में मौजूद घायलों को निकालने के लिए जॉर्डन एवं मिस्र के साथ बातचीत में लगा हुआ है।
 
ये भी पढ़ें
घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी फिसले