गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama Slams Trump Decision to Withdraw from Paris Climate agreement
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 2 जून 2017 (10:42 IST)

पेरिस समझौते पर ट्रंप के फैसले से ओबामा चिंतित, बोले...

पेरिस समझौते पर ट्रंप के फैसले से ओबामा चिंतित, बोले... - Obama Slams Trump Decision to Withdraw from Paris Climate agreement
वॉशिंगटन। अपने उत्तराधिकारी के पेरिस समझौते से बाहर होने के फैसले पर गहरी चिंता  जाहिर करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि ऐसा करके ट्रंप प्रशासन  उन मुट्ठीभर राष्ट्रों में शामिल हो गया है जिन्होंने भविष्य को नकारा है।
 
ओबामा ने यहां एक बयान में कहा कि जो राष्ट्र पेरिस समझौते में बने रहेंगे, वे देश  नौकरियों और उद्योगों का लाभ उठाएंगे। मेरा मानना है कि अमेरिका को इस समझौते के  अग्रिम में होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व की गैरमौजूदगी में और इस प्रशासन द्वारा भविष्य को  नकारने वाले मुट्ठीभर राष्ट्रों में शामिल होने के बावजूद मुझे यकीन है कि हमारे राज्य, शहर  और व्यापार आगे आएंगे और इस का नेतृत्व करने के लिए और प्रयास करेंगे तथा हमें जो  ग्रह मिला है उसमें आने वाली पीढ़ियों की रक्षा के लिए मदद करेंगे। 
 
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डेढ़ साल पहले, पेरिस में दुनियाभर के देश एकसाथ आए  और कार्बन का उर्त्सजन कम करने तथा उस दुनिया की रक्षा करने के लिए अपनी तरह का  पहला वैश्विक समझौता किया जो हम अपने बच्चों के लिए छोड़ेंगे।
 
उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर यह दृढ़ और सैद्धांतिक अमेरिकी नेतृत्व था जिसने उपलब्धि  को मुमकिन बनाया था। यह साहसिक अमेरिकी महत्वाकांक्षा थी जिसने दर्जनों अन्य देशों को  ऊंचे मानक तय करने के लिए प्रेरित किया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
जलवायु समझौते पर अमेरिका के फैसले से यूरोप में गुस्सा