सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea hacked South Korea computers
Written By
Last Modified: सोल , मंगलवार, 14 जून 2016 (07:45 IST)

द.कोरिया पर साइबर हमला करना चाहता था उ.कोरिया, हैक किए कम्प्यूटर

द.कोरिया पर साइबर हमला करना चाहता था उ.कोरिया, हैक किए कम्प्यूटर - North Korea hacked South Korea computers
सोल। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की 160 कम्पनियों के एक लाख चालीस हजार कम्प्यूटरों को फर्जी कोड का उपयोग कर हैक कर लिया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की पुलिस ने दी है।
 
पुलिस ने बताया कि उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया के विरूद्ध लम्बे समय से साइबर हमले की तैयारी में था और इसके लिए वह फर्जी कोड तैयार कर रहा था।
 
दक्षिण कोरिया ने इस वर्ष जनवरी में उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण और फरवरी में उसके राकेट प्रक्षेपण के बाद ही उसके साइबर हमले के विरूद्ध आगाह कर दिया था। इन परीक्षणों के बाद संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के विरूद्ध प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
 
उत्तर कोरिया हैकिंग के आरोप से लगातार इनकार करता रहा है किन्तु यह काम उसने 2014 के फरवरी में ही शुरू कर दिया था। दक्षिण कोरिया की पुलिस साइबर हमले की जांच कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दलाई लामा की दुनिया को दी नसीहत, भारत से सीखें धार्मिक सौहार्द