मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Musk proposed to use a small submarine to remove boys stranded in Thailand cave, Bangkok, Thailand Cave
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 जुलाई 2018 (15:39 IST)

थाईलैंड गुफा में फंसे लड़कों को निकालने के लिए मस्क ने दिया छोटी पनडुब्बी के इस्तेमाल का प्रस्ताव

थाईलैंड गुफा में फंसे लड़कों को निकालने के लिए मस्क ने दिया छोटी पनडुब्बी के इस्तेमाल का प्रस्ताव - Musk proposed to use a small submarine to remove boys stranded in Thailand cave, Bangkok, Thailand Cave
बैंकॉक। अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क ने थाईलैंड की गुफा में फंसे लड़कों को सुरक्षित निकालने के लिए एक छोटी पनडुब्बी भेजने का प्रस्ताव दिया है।


 
 
उन्होंने यह प्रस्ताव सोशल मीडिया पर दिया है। लड़कों तक पहुंचने के लिए गुफा के भीतर एक विशाल हवाई ट्यूब लगाने और रेडार के जरिए छेद करने के शुरुआती विचारों से सुर्खियों में छाए रहने के बाद मस्क ने अब पॉड का आइडिया दिया है। 
 
मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मुख्य रास्ता संकरा होने के चलते छोटी आकार की पनडुब्बी तैयार की गई है जो फाल्कन रॉकेट के तरल ऑक्सीजन स्थानांतरण ट्यूब से संचालित होगी। 
 
उन्होंने कहा, ' यह इतनी हल्की है कि दो गोताखोर इसे अपने साथ ले जा सकते हैं और इतनी छोटी है कि संकरे रास्तों से भी गुजर सकती है। यह बेहद मजबूत है।'