• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. meloni and Narendra Modi Prime Minister of India
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2024 (17:31 IST)

जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के लिए इटैलियन में किया ट्वीट, जानिए क्‍या लिखा?

meloni modi
G20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर रात रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। पिछले दो वर्षों में दोनों नेताओं के बीच यह पांचवीं मुलाकात है। उनकी आखिरी बातचीत जून में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली के पुगलिया में हुई थी।
भारत और इटली ने रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक विस्तृत पंचवर्षीय योजना की घोषणा की है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच व्यापक चर्चा के बाद उठाया गया है।

क्‍या लिखा मेलोनी ने : भारत के प्रधान मंत्री से मिलकर हमेशा बहुत खुशी होती है, रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के इस अवसर पर भी। बातचीत का एक मूल्यवान अवसर जिसने हमें व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नए और उभरते जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 की घोषणा के साथ भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दोहराने की अनुमति दी। प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, अंतरिक्ष, रक्षा, कनेक्टिविटी। हमने दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों के लाभ के लिए और लोकतंत्र, कानून के शासन और सतत विकास के साझा मूल्यों के समर्थन में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
Edited By: Navin Rangiyal