गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. man divorces wife for walking ahead
Written By
Last Updated :दुबई , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (09:22 IST)

आगे चल रही थी पत्नी, पति ने दिया तलाक

आगे चल रही थी पत्नी, पति ने दिया तलाक - man divorces wife for walking ahead
दुबई। सऊदी अरब में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि वह बार-बार मना करने के बावजूद सड़क पर उसके आगे चल रही थी।
 
समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार इस व्यक्ति ने पत्नी को बार-बार चेतावनी दी कि वह उससे आगे नहीं चले, लेकिन वह आगे-आगे चलती रही जिसके बाद उसने तलाक दे दिया। इस व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक नहीं हो पाई है।
 
तलाक का एक और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया कि खाने के समय पत्नी ने भेड़ का सिर वाला हिस्सा नहीं परोसा। दरअसल, इस व्यक्ति ने अपने दोस्तों को दावत दे रखी थी।
 
इसी तरह सऊदी अरब के एक व्यक्ति ने पत्नी को तलाक दे दिया क्योंकि उसने हनीमून के समय पायल पहन रखी थी।
 
सऊदी अरब में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कई बार तो नवविवाहितों को परामर्श सेवा का सहारा लेना पड़ता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हंदवाड़ा में मुठभेड़, आतंकी ढेर