• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Like Modi, next US President should outline economic growth plan: Cisco chairman
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , सोमवार, 30 मई 2016 (11:56 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लें अमे‍रिकी राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लें अमे‍रिकी राष्ट्रपति - Like Modi, next US President should outline economic growth plan: Cisco chairman
विनिर्माण और रोजगार बढ़ाने के लिए 'मेक इन इंडिया' और 'स्टार्टअप इंडिया' का हवाला देते हुए सिस्को के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने कहा कि अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए योजना तैयार करनी चाहिए।
अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए चेंबर्स ने कहा कि फिलहाल मौजूदा रझानों से लगता है कि राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति हो सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी चाहे कोई भी हो, अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने, प्रौद्योगिकी का फायदा उठाने और रोजगार सृजन की योजना का खाका प्रस्तुत करना चाहिए जैसा कि भारत में मोदी कर रहे हैं।
 
चेंबर्स ने 25 मई को यहां हुए ब्लूमबर्ग ब्रेकअवे सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी यहां सात-आठ जून को अपनी यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे जिसमें वह यहां डिजिटल इंडिया, अर्थव्यवस्था इत्यादि के बारे में बात करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मोदी यहां अपनी सरकार की भारत के हर नागरिक को सस्ती और तेज ब्राडबैंड सेवा प्रदान करने और देश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा में बदलाव की योजना की बात करेंगे।
 
चेंबर्स ने कहा, 'राष्ट्रीय बहस यही होनी चाहिए। अमेरिका में दोनों पार्टियों में से जो भी जीते उसे इस आधार पर जीतना चाहिए कि आप किस तरह अपने देश में बदलाव लाएंगे।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
यमन में जारी संघर्ष में 38 मरे