शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lack of fuel caused plane crash
Written By
Last Updated :बोगोटा , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (10:06 IST)

ईंधन खत्म होने के कारण हुआ विमान हादसा

ईंधन खत्म होने के कारण हुआ विमान हादसा - Lack of fuel caused plane crash
बोगोटा। मध्य कोलंबिया में यात्रियों और विमान दल के नौ सदस्यों को लेकर जा रहे विमान के  दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई जांच में दुर्घटना का कारण विमान में ईंधन खत्म होना बताया जा रहा है। विमान के पायलट की आवाज की रिकॉर्डिंग से यह जानकारी मिली। 
          
ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहे इस विमान में 77 लोग सवार थे जिनमें से केवल छह ही जीवित बच सके हैं। एयर ट्रैफिक टॉवर के ऑडियो टेप में एक पायलट को बार-बार ये सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराबी आने और ईंधन की कमी की वजह से वह विमान को उतारने की इजाजत चाहता है। 
          
टेप खत्म होने से ठीक पहले पायलट कहता है कि वह 9,000 फीट (2,743 मीटर) की ऊंचाई पर उड़ रहा है। दुर्घटना का शिकार हुए विमान में ज्यादातर ब्राजील के शापेको एनसी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और 20 पत्रकार सवार थे जिनकी इस विमान दुर्घटना में मौत हो गई। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
वेतन की आस में फिर कतार, सरकार ने लगाई सेना...