• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Japan hotel dumps annoying robot staff
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (11:07 IST)

जापान में 123 रोबोट को नौकरी से निकाला, लोगों ने की थी इस बात की शिकायत

जापान में 123 रोबोट को नौकरी से निकाला, लोगों ने की थी इस बात की शिकायत - Japan hotel dumps annoying robot staff
जापान के एक होटल ने अपने मेहमानों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए 243 रोबोट्स को नौकरी पर रखा था लेकिन यह परेशानी का सबब बन गए। लोगों ने होटल प्रबंधन से कहा कि यह उनकी नींद में खलल डालते हैं। इस पर सख्‍त रूख अख्‍तियार करते हुए होटल प्रबंधन ने 123 रोबोट को नौकरी से निकाल दिया।
 
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार, Henn-na नाम के इस होटल में रोबोट्स को काम पर रखा गया था। होटल का कहना है कि रोबोट्स को काम आसान करने के लिए रखा गया था लेकिन इन्होंने समस्या को और बढ़ा दिया।
 
ये रोबोट होटल में फ्रंट डेस्क, क्लिनर्स, पोर्टर्स और इन-रूम असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। इनके स्थान पर अब इनसानों को नौकरी पर रखा जा रहा है।
 
यह थी लोगों की समस्या: लोगों की शिकायत थी कि खर्राटे लेते ही रोबोट उन्हें जगा देते हैं। ऐसा रात में कई बार होता है। अगर रोबोट रिसेप्शन जैसी जगह बैठा हो तो वह आपके सामान्य सवालों का भी जवाब देने में नाकाम था। लोगों का कहना था कि रूम में मदद के लिए तैनात किए गए रोबोट सामान्य बातचीत और लाइट-एसी ऑपरेट करने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें
फॉक्सवैगन को एनजीटी का बड़ा झटका, 24 घंटे में देने होंगे 100 करोड़