• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS kills his fighter in boiling water
Written By

ISIS ने अपने लड़ाकों को खौलते पानी में जिंदा उबालकर मार डाला...

ISIS
आईसिस के आतंकियों ने  अपने सात जवानों को सजा के तौर खौलते पानी में जिंदा उबालकर मार डाला। आईएस की यह घोर अमानवीय और हैरान करने देने वाली सजा पाने वाले लड़ाकों पर आरोप था कि वह जंग के मैदान से पीठ दिखाकर भाग गए थे।

डेली मेल के अनुसार, खौलते पानी में जिंदा उबाले गए ये लड़ाके इराक के शराकत शहर में छिड़ी जंग से भाग गए थे। उनके इसी काम की सजा आईएस के दूसरे आतंकियों ने भीड़ के सामने दी। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार, सातों को खौलते पानी में उबालने से पहले उनके हा‌थ-पैर रस्सी से कसकर बांधे गए ताकि कोई जरा भी बचने की कोशिश न कर पाए। 
 
उल्लेखनीय है कि सात आईएस के आतंकियों को दिल दहला देने वाल सजा देने से पहले पिछले महीने 19 लड़कों को जंग के मैदान से भागने के आरोप में मौत के घाट उतार दिया गया था। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, गुनाह करने वाले लोगों को लिए आतंकियों की एक अदालत बैठती है जिसमें मामले की सुनवाई के बाद सजा का फरमान सुनाया है। अपने संगठन के 19 आतंकियों अदालत ने सजा-ए-मौत का फरमान दिया था।जिसमें आतंकियों को शहर के बाहर ले जाकर उनके सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

इस बार अदालत ने जंग का मैदान छोड़कर भागने के सात गुनहगारों को खौलते पानी में उबालने का फरमान दिया।
ये भी पढ़ें
मोदी ने कश्मीर में शांति बनाए रखने की अपील की