• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS attack in Bagdad, 10 dies
Written By
Last Updated :बगदाद , मंगलवार, 30 मई 2017 (11:34 IST)

बगदाद में आईएसआईएस का बड़ा हमला, 13 की मौत

बगदाद में आईएसआईएस का बड़ा हमला, 13 की मौत - ISIS attack in Bagdad, 10 dies
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद के मध्य हिस्से में आईसक्रीम की एक दुकान के बाहर हुए कार बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 24 लोग घायल हो गए। कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
 
इराकी अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग में खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो पर विस्फोट के बाद सड़कों पर मची अफरा तफरी साफ नजर आ रही है। कई घायल भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं।
 
यह हमला रमजान के पाक महीने में किया गया, जब मुस्लिम रोजा रखते हैं। इस दौरान पहले भी इराक में अक्सर कई हिंसक गतिविधियां होती रही हैं। (भाषा)