• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraqi Rambo who killed 1500 ISIS terrorist
Written By WD
Last Updated : शनिवार, 28 नवंबर 2015 (16:05 IST)

इराकी रैंबों से डरता है ISIS, कुल्हाड़ी से काट डाले 1500 आतंकी...

इराकी रैंबों से डरता है ISIS, कुल्हाड़ी से काट डाले 1500 आतंकी... - Iraqi Rambo who killed 1500 ISIS terrorist
इराक में जहां एक और दुर्दांत आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने दुश्मनों को खौफनाफ तरीकों से मार डालता है वहीं एक ऐसा  शख्स भी है जिसके नाम से ही इस खूंखार आतंकी संगठन के आतंकी कांपते हैं। इसे न केवल इराक में हीरो की तरह देखा जा रहा है बल्कि इसे लोग इराकी रैंबो के नाम से भी जानने लगे हैं। कुछ लोग उसे 'कुल्हाड़ी वाला कमांडर' भी कहते हैं।

अबु अजराइल आईएसआईएस के आतंकियों को उन्हीं के तरीकों से जवाब देता है। कहते हैं उसने अबतक 1500 से अधिक आईएसआईएस आतंकियों को मार डाला है। इसी वजह से इमाम ब्रिगेड में अबु अजराइल 'एंजिल ऑफ डेथ' नाम से भी जाना जाता है। 

बड़ी दाढ़ी और हाथ में धारदार कुल्हाड़ी लिए यह इराकी रैंबों कभी यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हुआ करता था। इराक में आईसिस के आतंक ने उसे हथियार उठाने पर मजबूर कर दिया और अब यह इराक के शिया मिलिशिया ग्रुप इमाम अली ब्रिगेड का 'पोस्टर ब्वॉय' है। इस दल को शिया बहुल देश ईरान का समर्थन प्राप्त है। 
अगले पन्ने पर, क्यों खौफ खाता है ISIS अबु से.. देखें खास वीडियो आखिरी पन्ने पर.. 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अबु अजराइल ने एक आईएसआईएस आतंकी को जिंदा जलाकर मार डालने का वीडियो और उसकी तस्वीरें पोस्ट कर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को चेतावनी दी है कि वह इसी तरह उन्हें भी भून देगा।  देखें खास वीडियो आखिरी पन्ने पर.. 

40 वर्षीय अबु अजराइल ने जून 2014 में ही घर छोड़कर आईएसआईएस के खात्मे की कसम खाई थी। बताया जाता है कि 2014 के ग्रैंड अयातोल्ला अली अल सिस्तानी के आह्वान से प्रेरित होकर उसने आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ हथियार उठा लिए। ट्विटर पर अजराइल ने अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें से एक में वह खतरनाक हथियारों और अपने प्रिय हथियार 'कुल्हाड़ी' से लैस नजर आता है। उसके इस अन्दाज पर सोशल मीडिया पर उसके हजारों चाहने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजराइल के फैन पेज पर हजारों समर्थक हैं।   
अगले पन्ने पर, लड़ते हुए सेल्फी लेता है यह 'एंजिल ऑफ डेथ' 

अबु इराक के शियाओं में इतना लोकप्रिय है कि महिलाएं और युवा उसके साथ सेल्फी खिंचाते हैं और पश्चिमी देशों के रिपोर्टर उसके इंटरव्यू के लिए तरसते हैं। अबु के सिर पर आईसिस ने काफी ईनाम भी रखा है लेकिन अबु को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो कहता है कि जिस दिन तकदीर मौत लेकर आएगी मैं उसका इस्तेकबाल करूंगा। आईएसआईएस से बारे में वो कहता है कि उस से क्या डरना वो मुझसे डरते हैं। यही नहीं अबु का स्वभाव बेहद मज़ाकिया है वो युद्ध में भी अपने दोस्तों के साथ सेल्फियां लेता रहता है और मजाक करता है।