गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iranian filmmaker Reza Dormisian will not attend IFFI
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 नवंबर 2022 (11:31 IST)

ईरानी फिल्ममेकर रेजा डॉर्मिशियन नहीं होंगे IFFI में शामिल, तेहरान ने लगाई भारत आने पर रोक

IFFI
मुंबई. गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में ईरानी फिल्म निर्माता रेजा डॉर्मिशियन शामिल नहीं हो सकेंगे। वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी फिल्म निर्माता की भारत यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। बता दें कि रेजा को सरकार विरोधी विचारों के चलते इस फिल्म ​फेस्टिवल में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

गोवा में चल रहे आईएफआई में रेजा को बुलाया गया था। उन्होंने दरियुश मेहरजुई निर्देशित एक फिल्म में उनका साथ दिया था। यह फिल्म बीते सप्ताह रिलीज हुई थी। अब ईरानी अधिकारियों की ओर से उन्हें देश छोड़ने की अनु​मति नहीं दी गई है। ईरानी फिल्मकार ने ‘अ माइनर’ फिल्म बनाई थी। यह ऐसी महिला पर केन्द्रित है, जो अपनी बेटी और पति के बीच फंसी है। उसकी बेटी खुले विचारों वाली है और संगीत की शिक्षा लेना चाहती है। वहीं, उसका पति रूढ़ीवादी है।

रिपोर्ट के मुताबिक जब रेजा भारत आने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, तो उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था। वैराइटी की रिपोर्ट की मानें तो केस के सिलसिले में रेजा को कोर्ट भी भेजा गया था। हालांकि अभी यह क्लियर नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया था या नहीं। कहा जा रहा है कि जिस तरह से रेजा बीते कुछ समय से ईरानी सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर विचार व्यक्त कर रहे थे, उसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Shraddha Murder Case : तिहाड़ जेल में आफताब पर पुलिस का 'सुसाइड वॉच', इस डर से पुलिस की उड़ी नींद