• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Imran Khan, Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (18:14 IST)

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू - Imran Khan, Navjot Singh Sidhu
लाहौर। क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने शुक्रवार को यहां पहुंच गए।
 
 
नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिए लाहौर पहुंचे, जहां से वे इस्लामाबाद जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को इस्लामाबाद में होना है। सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि वे भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं। मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं। मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं। उन्होंने कहा कि 'हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।' सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे तथा अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आएगी।
 
इमरान के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने उसे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है। मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिए समृद्धि का परिचायक बन जाए। यह पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिए वे क्या तोहफा लाए हैं? उन्होंने कहा कि मैं खान साहिब के लिए कश्मीरी शॉल लाया हूं।
 
इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से उसे ठुकरा दिया। (भाषा)