शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Harvey storm, storm in Louisiana
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 अगस्त 2017 (22:56 IST)

हार्वे तूफान ने लुइसियाना में फिर दी दस्तक

हार्वे तूफान ने लुइसियाना में फिर दी दस्तक - Harvey storm, storm in Louisiana
ह्यूस्टन। टेक्सास में रिकॉर्ड बारिश करने के बाद चक्रवाती तूफान हार्वे ने बुधवार को लुइसियाना में फिर से दस्तक दी। वहीं यह शहर 2005 के कैटरीना तूफान से अब भी नहीं उबर पाया है। अधिकारी तूफान से हुए नुकसान का आकलन तक नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि यह अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा विध्वंसक तूफानों में से एक है।
 
पांच दिन पहले इस तूफान ने यहां दस्तक दी। इसने अमेरिका के चौथे सबसे बड़े शहर ह्यूस्टन को जलमग्न कर दिया। नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा कि बारिश से आई बाढ़ ने दक्षिण पूर्वी टेक्सास और पड़ोसी लुइसियाना को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। लुइसियाना में 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही और अनुमान है कि और 10 इंच की बारिश क्षेत्र को डूबा देगी
 
उन्हें उम्मीद है कि हार्वे आज रात तक धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा। अमेरिका के चौथे बड़े शहर को तूफान ने सड़कों को नदियां बना दिया है। अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो सकती है। वहीं खबरों के मुताबिक, आपातकालीन बचाव दल के हजारों अधिकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं।
 
अधिकारी तूफान से हुए नुकसान का आकलन तक नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि यह अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा विध्वंसक तूफानों में से एक है। ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने कहा कि अधिकारी अभी भी चक्रवात के प्रभाव का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईआरएनएसएस-1एच के प्रक्षेपण के लिए 29 घंटे की उल्टी गिनती शुरू