हार्वे तूफान से टेक्सास में 450000 लोग प्रभावित
वॉशिंगटन। अमेरिकी आपात प्रबंधन अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि हार्वे तूफान की चपेट में टेक्सास प्रांत का तटवर्ती इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है तथा 30 हजार लोगों को अस्थाई शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ जरूरी संसाधन पहुंचाने को लेकर आकलन किया जा रहा है।
संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रशासक ब्रॉक लौंग ने कहा कि गत सप्ताहांत आए हार्वे तूफान के कारण हुए भूस्खलन होने और बाढ़ की चपेट में आकर साढ़े चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उन्हें आपातकालीन सहायता पहुंचाने की जरूरत है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लुइसियाना के लिए एक आपात अनुरोध को मंजूरी दी जहां भयंकर बाढ़ आने की आशंका है। कार्यकारी सुरक्षा सचिव एलेन ड्यूक ने सुबह एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा, हार्वे अभी भी खतरनाक तूफान बना हुआ है।
ड्यूक ने कहा कि संघीय एजेंसियां टेक्सास में सरकारी और स्थानीय अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने, उन्हें राहत पहुंचाने पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा, फिलहाल हम राहत और बचाव कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं तथा नुकसान के आकलन का काम अगले सप्ताह होगा। (वार्ता)