• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Gram Marg, Mozilla, Gram Marg Mumbai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (00:37 IST)

ग्राम मार्ग बना मोजिला चैलेंज का विजेता

ग्राम मार्ग बना मोजिला चैलेंज का विजेता - Gram Marg, Mozilla, Gram Marg Mumbai
ब्रुसेल्स। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित ग्राम मार्ग सॉल्यूशन फॉर रुरल ब्रॉडबैंड ने मोजिला का इक्वेल रेटिंग इनोवेशन चैलेंज जीत लिया है। उसे सभी के लिए किफायती इंटरनेट मुहैया कराने के उसके प्रयास के लिए पुरस्कृत किया गया है। कंपनी ने बताया कि 27 देशों की 100 परियोजनाओं के बीच उसे विजेता चुना गया है। फाइनल राउंड के लिए 5 परियोजनाओं को चुना गया था।
 
ग्राम मार्ग का उद्देश्य ग्रामीण भारत के 6,40,000 गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है। पायलट परियोजना के तहत अब तक 25 गांवों में ब्रॉडबैंड सुविधा दी गई है। मोजिला की तरफ से उसे सवा लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपए) की वित्तीय मदद मिलेगी जिसका इस्तेमाल परियोजना को आगे बढ़ाने में किया जाएगा। 
 
ग्राम मार्ग के संस्थापक और आईआईटी बांबे में प्राध्यापक प्रो. करांदिकर ने कहा कि हम निरंतर अपना प्रौद्योगिकी समाधान बेहतर बना रहे हैं ताकि यह ज्यादा दक्ष बन सके। हम टिकाऊ कारोबारी मॉडल तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं जिससे गांवों के स्थानीय उद्यमी नेटवर्क प्रबंधन कर सकें। (वार्ता)