मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. France to seize property of Masood Azhar
Written By
Last Updated :पेरिस , शुक्रवार, 15 मार्च 2019 (15:03 IST)

बड़ी खबर, मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करेगा फ्रांस

बड़ी खबर, मसूद अजहर की संपत्ति जब्त करेगा फ्रांस - France to seize property of Masood Azhar
पेरिस। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के मामले में भारत को उस समय बड़ी सफलता मिली जब फ्रांस अपने देश में स्थित जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर की संपत्तियों को फ्रीज करने का फैसला लिया।
 
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक फ्रांस ने यह फैसला शुक्रवार को किया। इससे पहले भी फ्रांस ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ मिलकर संयुक्‍त राष्‍ट्र में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्‍ताव पेश किया था। हालांकि चीन के वीटो की वजह से यह प्रस्ताव पास नहीं हो सका था।
 
इस प्रस्ताव में कहा गया था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर हथियारों के व्यापार और वैश्विक यात्रा से जुड़े प्रतिबंध लगाने के साथ उसकी परिसंपत्तियां भी जब्त की जाएं।
 
बहरहाल फ्रांस के इस कदम के बाद दुनिया के कई देश मसूद अजहर के खिलाफ इस तरह के कड़े कदम उठा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मसूद अजहर को भारत में कई बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है। वह 2001 में संसद पर हुए हमले का भी दोषी है। इसके अलावा जनवरी 2016 में जैश आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस और इसी साल सितंबर 2018 में उरी में सेना के हेडक्वार्टर पर हमला किया था।
ये भी पढ़ें
पूर्व सांसद अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल