शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Firing near railway station in America
Written By
Last Modified: अटलांटा , शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (09:07 IST)

अमेरिका में रेलवे स्टेशन के पास गोलीबारी

अमेरिका में रेलवे स्टेशन के पास गोलीबारी - Firing near railway station in America
अटलांटा। अमेरिका के जार्जिया में अटलांटा रेलवे स्टेशन के पास गोलीबारी में एक यात्री की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
 
डब्ल्यूएसबी-टीवी ने अटलांटा ट्रांजिट एजेंसी के हवाले से बताया कि वेस्ट लेक स्टेशन में गुरुवार को हुई गोलीबारी में एक यात्री की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
 
वहीं अटलांटा टेलीविजन स्टेशन वीजीसीएल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास थी और उसने रेलवे स्टेशन के पास अचानक यात्रियों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
मेट्रोपोलिटन अटलांटा रेपिड ट्रांजिट अधिकारी ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि गोलीबारी की घटना के संबंध में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। रेलवे स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लाखों कैंसर पीड़ितों को दी जिंदगी, जानिए कौन है वाई. सुब्बाराव...