सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake Volcano in Hawai
Written By
Last Modified: लास एंजिल्स , शनिवार, 5 मई 2018 (11:53 IST)

अमेरिका के हवाई में जबरदस्त भूकंप, ज्वालामुखी में धमाकों से लोगों में दहशत

अमेरिका के हवाई में जबरदस्त भूकंप, ज्वालामुखी में धमाकों से लोगों में दहशत - Earthquake Volcano in Hawai
लास एंजिल्स। अमेरिका प्रांत हवाई के एक बड़े द्वीप पर जबरदस्त भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6.9 आकी गई है। इस भूकंप से ज्वालामुखी में ताजा विस्फोट हुए हैं जिससे आस पास रहने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया है। 
 
अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 32 मिनट (जीएमटी समयानुसार रात 10 बजकर 32 मिनट ) पर महसूस किया गया।
 
सर्वे ने बताया इसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में किलाउआ ज्वालमुखी के दक्षिण दिशा में था। द्वीप पर लगातार आ रहे भूकंप के कारण कल इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कंसास में मिला इंसाफ, भारतीय इंजीनियर के हत्यारे को उम्रकैद