शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake in Ecuador, Earthquake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 सितम्बर 2018 (13:08 IST)

इक्वाडोर में भूकंप का जोरदार झटका, तीव्रता 6.2

इक्वाडोर में भूकंप का जोरदार झटका, तीव्रता 6.2 - Earthquake in Ecuador, Earthquake
क्विटो। अमेरिकी भगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि इक्वाडोर में गुरुवार की रात भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है।


सर्वेक्षण ने कहा है कि स्थानीय समयानुसार, रात नौ बजकर 12 मिनट पर भूकंप का यह झटका धरातल से 93.5 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया। टि्वटर इस्तेमालकर्ताओं के अनुसार, भूकंप का यह झटका कई प्रांतों में महसूस किया गया, लेकिन इससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी है। इससे पहले 16 अप्रैल 2016 को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 673 लोग मारे गए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बंद के दौरान मप्र में सपाक्स ने दिखाई ताकत, भाजपा का खेल बिगाड़ने की तैयारी