गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dreamers immigration policy, Donald Trump, Paul Ryan
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (18:33 IST)

'ड्रीमरर्स' आव्रजन नीति को रद्द न करें ट्रंप : पॉल रियान

'Dreamers' immigration policy
वॉशिंगटन। अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रियान ने शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के उस कार्यक्रम को रद्द नहीं करने की अपील की, जो बचपन में अवैध रूप से अमेरिका आए लोगों की रक्षा करता है। 
 
रिपब्लिक अध्यक्ष ने कहा कि वे सोमवार तक घोषणा करेंगे कि बचपन की आव्रजन कार्यक्रम को स्थगित करने की कार्रवाई समाप्त हो जाए, जो लगभग 8,00,000 लोगों को निर्वासन से बचाता है। इसमें वे लोग भी शामिल है, जो तथाकथित 'ड्रीमरर्स' हैं और काम करने की इजाजत पाने के योग्य हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बलात्कारी बाबा को झटका, नहीं लगा सकेगा पर्दे पर ठुमके