• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. donald trump swearing in ceremony
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:39 IST)

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी प्रमिला

ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी प्रमिला - donald trump swearing in ceremony
वाशिंगटन। सिएटल से सांसद चुनी गईं भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक प्रमिला जयपाल ने घोषणा किया है कि वह डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी। उनका कहना है कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति की 'भाषा और कामकाज' अमेरिकी लोकतंत्र और उसके इतिहास की छवि खराब करते हैं।
जयपाल ने रविवार को एक बयान में कहा, 'मैंने यह फैसला हल्के में नहीं लिया है।' अभी तक करीब दो दर्जन सांसदों ने ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की है।
 
जयपाल ने कहा, 'मैंने आशा की थी कि चुनाव के बाद निर्वाचित राष्ट्रपति अपने चुनावी ढर्रे से बाहर निकलेंगे और अमेरिका के लोगों को एकजुट करने की दिशा में काम करेंगे। लेकिन, ऐसा करने के बजाए, हमने देखा कि निर्वाचित राष्ट्रपति उस भाषा का प्रयोग करते रहे और ऐसे काम करते रहते जिसने हमारे इतिहास और हमारे विभिन्न हीरोज को बदनाम किया तथा हमारे लोकतंत्र की छवि खराब की।' 
 
इस महीने के आरंभ में संसद के संयुक्त सत्र के दौरान ट्रम्प के जीत की पुष्टि का विरोध करने वाली एकमात्र सांसद जयपाल ने आरोप लगाया कि कैबिनेट में उनके द्वारा की जा रही नियुक्तियां राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान आने वाली गंभीर खतरों की ओर इशारा करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वाशिंगटन डीसी में रहने के बजाए जयपाल अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों के साथ आव्रजन विषय पर एक संगोष्ठी में हिस्सा लेंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कतर के शहजादे पर पाक ग्रामीणों का हमला