Pakistani Villagers Attack Qatari Prince's Hunting Party
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 जनवरी 2017 (12:43 IST)
कतर के शहजादे पर पाक ग्रामीणों का हमला
क्वेटा। शिकार पर निकले कतर के शहजादे के काफिले पर ग्रामीणों के एक समूह ने हमला कर दिया जिसमें चार लोग घायल हो गए।
अफगान सीमा के नजदीक स्थित मुसाखेल जिले के उपायुक्त यासिर खान ने कहा कि स्थानीय जमींदार के नेतृत्व में भीड़ ने हमला किया। ये लोग दुर्लभ प्रजाति के महंगे पक्षी के शिकार का विरोध कर रहे थे।
बंदूकें और लाठी-डंडे लिए लगभग तीस ग्रामीणें ने काफिले पर रविवार को हमला किया। खान ने पाकिस्तान आए शहजादे की पहचान उजागर करने से इनकार किया। (वार्ता)