किम जोंग उन के साथ दूसरी बैठक के लिए डोनाल्ड ट्रंप बेकरार
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के संबंध में प्रगति हुई है और वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अपनी अगली द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद कर रहे हैं।
ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उत्तर कोरिया में काम कर रही मेरे दल के साथ वार्ता प्रगति पर है। उन्होंने लिखा, मुझे किम के साथ अगली शिखर वार्ता का इंतजार है।
ट्रम्प ने किम के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन पर विचार कर रहे हैं, ताकि परमाणु निरस्त्रीकरण प्रक्रिया को तेजी से अंजाम दिया जा सके। ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि शिखर सम्मेलन जनवरी या फरवरी में हो सकता है।