रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dalai Lama, Arunachal tour, Chinese media
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (15:27 IST)

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर भड़का चीनी मीडिया

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर भड़का चीनी मीडिया - Dalai Lama, Arunachal tour, Chinese media
बीजिंग। चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि भारत चीन के संयम की सीमा को चुनौती देने के लिए दलाई लामा का कूटनीतिक इस्तेमाल कर रहा है। चीनी अखबार में धमकी दी गई कि हो सकता है भारत ने अपने मूल हितों की रक्षा के बीजिंग के संकल्प का आकलन कम कर के किया है।
 
दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश में तवांग के दौरे पर चीन की यह प्रतिक्रिया सरकारी ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में आई है। ग्लोबल टाइम्स सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रकाशन का हिस्सा है और उसे कट्टर राष्ट्रवादी रुख के लिए जाना जाता है।
 
गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू के कल के बयान के संदर्भ में लेख में कहा गया, चीन ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है, लेकिन नई दिल्ली ने दावा किया कि चीन को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। लेख में कहा गया, यह बेतुका है। 
 
रिजीजू ने कहा है कि भारत कभी चीन के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता, एक चीन नीति का सम्मान करता है और इसलिए चीन को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप या दलाई लामा के दौरे का विरोध नहीं करना चाहिए। दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे में कोई राजनीति नहीं है। यह पूरी तरह धार्मिक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी भी चमकी