सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Conflicts with Israeli soldiers in Gaza
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2019 (12:59 IST)

गाजा में इसराइली सैनिकों के साथ संघर्ष, 55 फिलीस्तीनी घायल

Gaza
रामल्ला। गाजा में इसराइली सेना के साथ संघर्ष में शुक्रवार को कम से कम 55 फिलीस्तीनी घायल हो गए।फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, इसराइल की सेना ने 55 लोगों को घायल किया, जिसमें से 33 लोग गोली लगने से घायल हुए थे, पूर्वी गाजा पट्टी में रैली के दौरान 2 एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुईं। मार्च 2018 में शुरू हुए 'ग्रेट मार्च ऑफ द रिटर्न' गाजा पट्टी के बड़े प्रदर्शनों के रूप में जाना जाता है।

एक साल बाद फिलीस्तीन के प्रदर्शनकारियों का सीमा पर इसराइली सैनिकों के साथ संघर्ष लगातार जारी है, जबकि इसराइल की ओर से गोलीबारी और शुक्रवार को बड़े पैमाने पर हिंसक रैलियां होती हैं।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक संकट : पर्दे के पीछे असंतुष्ट विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस