• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Christians decreased in England and Wales, Muslim population increased rapidly
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (17:17 IST)

इतिहास में पहली बार इंग्‍लैंड और वेल्‍स में कम हुए ईसाई, तेजी से बढ़ी मुस्‍लिमों की आबादी, जनगणना में हुआ खुलासा

Muslim
हाल ही में सामने आई जनगणना रिपोर्ट में सामने आया है पहली बार इंग्‍लैंड और वेल्‍स में ईसाई समुदाय की जनसंख्‍या 50 प्रतिशत से कम हो गई है। यह रिपोर्ट इसलिए चौंका रही है, क्‍योंकि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है।

बता दें कि हाल साल 2021 में 10 साल में एक बार होने वाली जनसंख्‍या गणना में यह बात सामने आई है। लेकिन इसके साथ ही रिपोर्ट में आया कि यहां मुस्‍लिम जनसंख्‍या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इस बीच, 37.2% यानी करीब 22.2 मिलियन लोगों ने घोषित किया कि उनका ‘कोई धर्म नहीं’ है। यानी उन्‍होंने खुद को न हिंदू, न मुसलमान और न ही ईसाई बताया है। उन्‍होंने खुद को ‘नो रिलिजन’ की कैटेगरी में रखा है।

इस रिपोर्ट के आने के बाद यॉर्क के आर्कबिशप स्टीफन कॉटरेल ने अपना बयान जारी किया है, उन्‍होंने कहा कि यह कोई ‘बड़ा आश्चर्य’ नहीं था कि समय के साथ ईसाई अनुपात घट रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि यूरोप में जीवन-यापन के संकट और युद्ध का सामना करते हुए, लोगों को इस समय में आध्यात्मिक जीविका की सबसे ज्‍यादा जरूरत है।

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम की इस जनसंख्‍या गणना में धर्म से संबंधित सवाल भी शामिल किया गया था। हालांकि यह सवाल ऐच्‍छिक था। बावजूद इसके 94.0 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इस सवाल का जवाब दिया।
जनगणना रिपोर्ट की सबसे बडी बात यही है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि ईसाई कम हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स में कुछ 27.5 मिलियन लोग या कहें कि 46.2 प्रतिशत ने खुद को ईसाई बताया, जो कि 2011 से 13.1 प्रतिशत कम है।

नो रिलिजन यानी खुद को किसी भी धर्म का नहीं बताने वालों की संख्‍या 12 अंक बढ़कर 37.2 प्रतिशत या 22.2 मिलियन हो गई है। जबकि मुसलमानों की आबादी 4.9 प्रतिशत से बढकर 6.5 प्रतिशत हो गई है।
Edited by navin rangiyal