शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2022
  4. Iran triumphs Wales by two is to nil in FIFA World Cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (21:40 IST)

FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स पर दर्ज की चौंकाने वाली जीत, 2-0 से हराया

FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स पर दर्ज की चौंकाने वाली जीत, 2-0 से हराया - Iran triumphs Wales by two is to nil in FIFA World Cup
अल रेयान:राउजबेह चेश्मी ने स्टॉपेज टाइम के आठवें मिनट में गोल करके ईरान को विश्व कप फुटबॉल में शुक्रवार को वेल्स पर 2 . 0 से जीत दिलाई।

चेश्मी के शॉट को वेल्स के बैकअप गोलकीपर डैनी वार्ड डाइव लगाकर भी नहीं बचा सके । नियमित गोलकीपर वेन हेनेसी को 86वें मिनट में बाहर किये जाने पर डैनी गोलकीपिंग कर रहे थे।रामिन रजाइयां ने कुछ पल बाद ही दूसरा गोल दागा।

वेल्स के लिये जेरेथ बेल का यह 110वां मैच था जो राष्ट्रीय टीम के लिये सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। पहले मैच में वेल्स को अमेरिका ने 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका था।मैच से पहले स्टेडियम के बाहर सरकार के समर्थक प्रशंसकों ने सरकार विरोधी फुटबॉलप्रेमियों को परेशान किया।(एपी)
ये भी पढ़ें
FIFA World Cup में सबसे जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बना कतर