बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China will monitor marine environment
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (21:39 IST)

चीन रखेगा समुद्री पर्यावरण पर निगरानी, नया Satellite किया लांच

चीन रखेगा समुद्री पर्यावरण पर निगरानी, नया Satellite किया लांच - China will monitor marine environment
जिउकुआन। चीन (China) ने समुद्री पर्यावरण (marine environment) पर निगरानी रखने के लिए सोमवार को उत्तर-पश्चिम चीन के जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से एक नया महासागर निगरानी उपग्रह कक्षा में भेजा।
लांच सेंटर के अनुसार हैयांग-2 सी (Haiyang-2C) (एचवाई-2 सी) उपग्रह ले जाने वाला एक लंबा मार्च-4 बी रॉकेट दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर रवाना हुआ।

देश का तीसरा महासागर पर्यावरण उपग्रह एचवाई-2सी उच्च परिशुद्धता समुद्री पर्यावरण निगरानी करने के लिए पूर्व में छोड़े गए एचवाई-2बी और एचवाई-2डी के साथ एक नेटवर्क बनाएगा। लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला ने सोमवार को यह 347वां प्रक्षेपण किया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोना के कहर से इंदौर को बचाने के लिए बड़ा फैसला, 6 बजे बंद होंगे बाजार, 2 दिनों का सेल्फ Lockdown