• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China to U.S. THAAD deployment in South Korea
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , रविवार, 6 अगस्त 2017 (09:18 IST)

दक्षिण कोरिया में थाड की तैनाती, क्या बोला चीन...

China
संयुक्त राष्ट्र। चीन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल निरोधक रक्षा प्रणाली 'थाड' की तैनाती को रोकने और उससे संबंधित उपकरणों को खत्म करने की मांग की है। 
 
संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत लियू जिएई ने चीनी पक्ष रखते हुए सुरक्षा परिषद में यह बात कही। जिएई ने सुरक्षा परिषद में कहा कि 'थाड' मिसाइल प्रणाली की तैनाती से उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम से निपटने में कोई सहायता नहीं मिलेगी।
 
इससे पहले 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने अमेरिका की ओर से तैयार किए गए एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
 
यह कार्रवाई उत्तर कोरिया द्वारा जुलाई माह में दो बार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के कारण की गई है। 
 
चीनी राजदूत ने उत्तर कोरिया से तनाव को बढ़ाने वाले कदम नहीं उठाने का आग्रह किया। (भाषा)