चीन ने रक्षा मंत्री ली शांगफू को किया बर्खास्त, 2 महीने से थे लापता
China Removes Defence Minister : चीन (China) ने लंबे समय से गायब चल रहे अपने रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू को हटा दिया है। पिछले 2 महीने से उन्हें लेकर सार्वजनिक तौर पर कोई खबर नहीं आ रही थी। पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग के बाद ली इस साल गायब होने वाले दूसरे वरिष्ठ चीनी अधिकारी हैं।
किन गैंग को भी जुलाई में बिना किसी स्पष्टीकरण के पद से हटा दिया गया था। मार्च में कैबिनेट फेरबदल के दौरान रक्षा मंत्री बने ली को 29 अगस्त को भाषण देने के बाद से नहीं देखा गया है।
देश के शीर्ष सांसदों, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने भी रक्षा मंत्री को उनके पद से हटाने के लिए मतदान किया। इस दौरान कांग्रेस की स्थायी समिति ने यिन हेजुन को चीन का विज्ञान -प्रौद्योगिकी मंत्री और लैन फ़ान को वित्त मंत्री नियुक्त किया।