भारत आ रहा है प्रदूषित पानी, चीन ने नहीं बनाई यह योजना...
बीजिंग। चीन ने इस बात से इनकार किया कि उसने ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रास्ता बदलने के लिए कोई सुरंग बनाने की योजना तैयार की है। इस तरह की खबरें आई हैं कि चीन के सियांग से काफी अधिक प्रदूषित जल भारत की ओर प्रवाहित हो रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन-भारत सीमा के पूर्वी हिस्से को लेकर चीन की स्थिति सतत और स्पष्ट है। उनसे इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि चीन की सियांग नदी से काला, मिट्टी और सीमेंट वाला प्रदूषित पानी अरुणाचल प्रदेश आ रहा है।
उन्होंने उन खबरों को खारिज किया कि यह चीन की ओर बनाई जा रही सुरंग की वजह से हो सकता है। इस बारे में लिखित जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि मैंने भारत द्वारा बताई गई परियोजना के बारे में कभी नहीं सुना है। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष आधारहीन अटकलें और खबरें नहीं देगा।
इससे पहले चीन ने अक्टूबर में ऐसी खबरों का खंडन किया था कि उसकी योजना ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का रास्ता बदलने के लिए 1,000 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना है। (भाषा)