• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, AIDS patient, AIDS
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (20:07 IST)

चीन में 388 एड्स रोगियों की सूचना लीक होने की आशंका

International news
बीजिंग। चीन में कम से कम 388 एड्स रोगियों की निजी सूचना कथित तौर पर लीक हो गई है। सरकार संचालित मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एड्स रोगियों को सहायता उपलब्ध कराने वाला गैर सरकारी संगठन बाईहुआलिन नेशनल अलायंस के प्रमुख बाई हुआ ने बताया कि 31 प्रांतों में कुल 388 लोगों के साथ यह घटना हुई है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी पुलिस से कथित लीक की शिकायत की।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन और एचआईवी (एड्स) पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम ने इसे रोगियों की गोपनीयता के मूल अधिकार का हनन बताया। (भाषा)