गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CEO who laid off 900 employees got leave
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (17:59 IST)

Zoom कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले CEO की हुई 'छुट्टी'

Zoom Call
जूम कॉल (Zoom call) पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने वाले Better.com (बेटर डॉट कॉम) के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग को तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर भेजा जा रहा है। अमेरिका की इस डिजिटल मॉर्टगेज कंपनी के ईमेल के हवाले से यह बात सामने आई है। दरअसल, कंपनी के सीईओ गर्ग ने महज 3 मिनट की एक कॉल पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद दुनियाभर में उनके फैसले की आलोचना हुई।

खबरों के अनुसार, कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने हाल ही में एक जूम कॉल में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। बाद में उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दुनियाभर में लोगों ने सीईओ गर्ग व कंपनी की तीखी आलोचना की।

हालांकि सीईओ गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के अपने फैसले पर पछतावा जताया है। उन्होंने पत्र लिखकर कर्मचारियों से माफी मांगी है। पत्र में सीईओ विशाल गर्ग ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनका तरीका गलत था और उनसे भारी चूक हुई है।

सीईओ गर्ग की छुट्टी होने से निश्चित तौर पर अब उन कर्मचारियों को राहत मिली होगी, जो उनके तुगलकी फरमान का शिकार हुए थे। विशाल गर्ग की जगह अब कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केविन रयान उनका कामकाज देखेंगे।
ये भी पढ़ें
Omicron को लेकर बड़ी खबर, डेढ़ साल की बच्ची ने वायरस को आसानी से दी मात