गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इसराइली चुनाव के एग्जिट पोल में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को बढ़त
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 मार्च 2020 (12:28 IST)

इसराइली चुनाव के exit poll में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को बढ़त

Benjamin Netanyahu | इसराइली चुनाव के एग्जिट पोल में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को बढ़त
तेल अवीव। इसराइल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को सोमवार को संपन्न हुए संसदीय चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल में बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।
 
इसराइल चैनल 12 के अनुसार संसदीय चुनावों में लिकुड पार्टी को 37, मुख्य विपक्षी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 33 और यूनाइटेड अरब लीग पार्टी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि इसराइल बेटिनु को 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं।
 
इसके अलावा चैनल 13 के एग्जिट पोल के अनुसार लिकुड पार्टी को 37, ब्लू और व्हाइट को 32 और इसराइली पुब्लिब प्रसारण समिति के एग्जिट पोल में लिकुड पार्टी को 36 और ब्लू एंड व्हाइट को 33 सीटें मिल सकती हैं।
 
गौरतलब है कि इसराइल में 1 साल के भीतर यह तीसरा संसदीय चुनाव है। इससे पहले हुए चुनावों में किसी भी दल बहुमत नहीं मिल सकी जिसके कारण देश में तीसरी बार चुनाव कराए गए हैं।
ये भी पढ़ें
यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त